मध्य प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने आयोग अपना रही नए -नए तरिके

इंदौर

मध्य प्रदेश में बुधवार शाम को चुनावी प्रचार पूरी तरह से थम जायेंगे। ऐसे में अब 17 नवंबर को सभी नागरिक बढ़ चढ़कर मतदान करें इसके लिए खास प्रयास किए जा रहे हैं। वोटिंग टर्न आउट को बढ़ाने के लिए पहले पोहा जलेबी के ऐलान के बाद अब एक और नया प्रयोग किया जा  रहा है। इंदौर में नगर निगम की तरफ से एक और स्कीम लागू कर दी गई है। 12 बजे से पहले वोट डालने वालों को चिड़ियाघर में फ्री एंट्री मिलेगी।

इंदौर नगर निगम द्वारा एक अनूठी और रोचक पहल की शुरू आत की जा रही है। पहल के तहत इंदौर चिड़ियाघर  में आने वाले उन सभी दर्शको को फ्री इंट्री दी जाएगी जो कि दोपहर 12 बजे के पहले अपने मत का प्रयोग करके जू में पहुचेंगे। मतदाता को अपने उंगली पर लगी हुई शाही का निशान जू के गेट अपर दिखाना होगा और वो फिर बिना टिकट लिए जू में घूम सकेंगे। यह सूबे में इस प्रकार की पहली और अनोखी पहल है।

चिड़ियाघर प्रभारी उतम यादव का कहना है कि निगम द्वारा अनूठी पहल है। जिसमे मतदान करके पहुंचे वाले वो जू में टिकट नहीं लेना होगा वो सिर्फ अपनी अंगुली पर लगी हुई मतदान केंद्र की शाही दिखा कर जू में इंट्री पा सकेगा। निगम द्वारा स्वछता में देश भर में 6 बार पहले पायदान आने के बाद अब अब मतदान में भी पहले पायदान पर आने के लिए नई पहल की शुरुआत की जा रही है। जिससे की मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ के कर हिसा लें।

इंदौर में 9 विधानसभा सीट हैं। जिसमे 27 लाख 62 हजार 503 मतदाता है। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में मतदान के लिए 2486 केंद्र बनाये गए है। शहरी क्षेत्र में 1786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 918 शासकीय भवन में और 869 निजी भवन हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या 699 हैं। इसमें शासकीय भवनों की संख्या 657 और निजी भवनों की संख्या 42 है। विधानसभावार सबसे कम मतदाता वाला केंद्र महू और सांवेर तथा इंदौर 5 में स्थित है, जहां सिर्फ 300 मतदाता ही वोट डालेंगे। वहीं 300 से 1100 मतदाताओं वाले बूथ 1149 हैं। सबसे ज्यादा 1200 से 1300 मतदाताओं की संख्या वाले 308 मतदान केंद्र हैं, जबकि 1500 से 1600 की संख्या वाले 116 ही केंद्र हैं। 1600 से अधिक संख्या वाले 32 केंद्रों का चिह्नांकन किया गया है। सबसे ज्यादा राऊ विधानसभा में 16 केंद्रों में 1600 से अधिक मतदाता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button