पूर्व मंत्री को कांग्रेस ने थमाया नोटिस
रायपुर
अपनी ही पार्टी के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस थमाते हुए जवाब मांगा हैं कि राज्य सरकार जिसमें आप स्वंय कैबिनेट मंत्री थे और पार्टी की मुखिया के खिलाफ आपने पार्टी फोरम से बाहर जाकर बयान दिया है जो कि अनुशासात्मक दायरे से बाहर हैं आप तीन दिन के भीतर जवाब पेश करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि हार के बाद अग्रवाल ने सीधे-सीधे भूपेश बघेल और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल दागा था।