निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने ली तकनीकि अधिकारियों की बैठक

राजनांदगांव

नगर निगम के नवागत आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर वार्डवार निर्माण कार्यो की जानकारी ली एवं कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली।

कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने वार्डवार एवं योजनावार चल रहे कार्यो की जानकारी दी। जानकारी में उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्य प्रारंभ हो चुके है, जिनमें कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है, कुछ प्रगतिरत है तथा कुछ कार्य प्रारंभ होने वाले है। इस पर आयुक्त श्री गुप्ता ने कार्य में तेजी लाने के साथ साथ अप्रारंभ कार्य प्रांरभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं किये है, उनसे कार्य प्रारंभ कराये। कायार्देश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा, सांसद विधायक निधि, महापौर एवं पार्षद निधि के कार्य को प्राथमिकता से करावे, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने उप अभियंताओं से कहा कि प्रगतिरत कार्यो की बिलींग समय समय पर तैयार करे, जिससे आगे के कार्य करने में ठेकेदार को सुविधा हो। इसके अलावा निर्माण कार्यो के प्रगति की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करे, जिससे शेष राशि समय में प्राप्त हो सके। उन्होंने डामरीकरण एवं पेचवर्क के कार्य प्रारंभ करने निर्देशित किये, ताकि वर्षा ऋतु के पूर्व डामरीकरण कराया जा सके। उन्होंने स्थल परिवर्तन एवं महापौर परिषद संबंधित अन्य विषय महापौर परिषद में जल्द भेजने के निर्देश दिये, ताकि स्वीकृति उपरांत कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्य की सतत मानिटरिंग करे एवं समय सीमा में कार्य संपादित कराये।

बैठक में सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी,उप अभियंतागण श्री दिलीप मरकाम, सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री पिंकी खाती, श्री अशोक देवांगन, श्री अनुप पाण्डे, श्री अनिमेष चंद्रकाकर, सुश्री आयुषी सिंह, श्री डागेश्वर कर्ष, लेखापाल श्री राकेश नंदे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button