अंधेरा कायम रहेगा, लेकिन कब तक..?
जनकपुर/एमसीबी
जिले की दूरस्थ तहसील भरतपुर के कई ग्रमीण क्षेत्र बिजली की समस्या से आज भी जूझ रहें है। बरसात के दिनों में बिजली नही रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है वही इस क्षेत्र में बीते दो दिनों से बिजली नही है कब आएगी ये कोई नही जानता।भरतपुर तहसील के मध्यप्रदेश की सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्र जिसमे कन्नौज, कुआरी, नौडिया, पडरी, ओह्निया, सिंगरौली, अमरा डंडी, हराई, डोमहरा, बेलगांव, चरखर, घोरधरा, हरचौखा, नरईटोला, घुघरी, माड़ी सरई, मेहदौली, बरछा, सत्यकियारी, बड़वाहि, चिडौला सहित दो दर्जन से ज्यादा गांव ऐसे है जहां बीते दो दिन से बिजली नही है।
ग्रामीणों की माने तो ऐसा पहली बार नही है, कांग्रेस के कार्यकाल में भी यही स्थिति थी सरकार बदली भाजपा की सरकार आई तब भी स्थिति में कोई सुधार नही है, बारिश के शुरुआती दिनों से आज तक कभी 3 दिन तो कभी 5 दिनो तक बिजली नही रहती है इस समस्या का कोई ठोस हल अब तक निकालने का प्रयास नही किया है। वही अगर ग्रामीणों का कहना है इससे तो जब मध्यप्रदेश की बिजली यहां आती थी तब भी ऐसी समस्या देखने को नही मिली। लेकिन इस समय आये दिन बारिश होने से ये समस्या ज्यादा बढ़ गई है लेकिन इस समस्याओ को लेकर कई बार ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों से भी शिकायत की है लेकिन यह समस्या जस की तस बनी है।