शिक्षकों को लेकर डाटा होगा एकत्रित
नई दिल्ली.
शिक्षा निदेशालय ग्राफिक डिजाइन, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन सहित दूसरे विषय पढ़ाने को लेकर इच्छुक शिक्षकों का डाटा एकत्रित करेगा। इस संबंध में निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है। निदेशालय ने स्कूलों में नए युग के विषय के तौर पर फिल्म और सिनेमा, कानूनी अध्ययन के अलावा दूसरे विषयों की शुरुआत की है। चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।