‘एनिमल’ की कमाई में आई गिरावट

मुंबई
 बॉलीवुड के लिए 2023 खुशियों भरा साल रहा है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

कहा जा रहा था कि फिल्म 'एनिमल', 'जवान' और 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन 11वें दिन की कमाई देख कर पता चल रहा है कि फिल्म धीमी गति की ओर बढ़ रही है। लगातार कमाई करने वाली यह फिल्म अब गिरावट की ओर है।

11वें दिन फिल्म की कमाई 10वें दिन के मुकाबले आधी हो गई है। 'एनिमल' के लिए इस हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। फिल्म ने दुनिया भर में 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और बॉबी स्टारर 'एनिमल' ने 11वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस अब तक कुल कलेक्शन 443.27 करोड़ हो गया है। रणबीर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 717.46 करोड़ रुपये है।

फिल्म 'एनिमल' रणबीर के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की दोनों फिल्म 'जवान' और 'पठान' ने मिल कर 2200 करोड़ का कलेक्शन किया। 'एनिमल' के लिए इतनी कमाई करना तो संभव नहीं है, लेकिन इनमें से किसी एक फिल्म का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकती है। फिल्म 'एनिमल' में रणबीर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म 'एनिमल' के पोस्टर पर रणबीर की जगह अपना चेहरा लगाने पर ट्रोल हुए रामगोपाल वर्मा

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों के बाहर उमड़ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से सहज प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के पोस्टर पर रणबीर कपूर की जगह अपना चेहरा लगाने पर सोशल मीडिया पर रामगोपाल वर्मा खूब ट्रोल हो रहे हैं।

 

फिल्म 'एनिमल' ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में एक सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया। यह फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन सात सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। जबरदस्त कमाई के साथ फिल्म की जबरदस्त आलोचना भी हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियां भी इसकी आलोचना कर रही हैं और कुछ ने इसकी तारीफ भी की है। अल्लू अर्जुन से लेकर राम गोपाल वर्मा तक कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की है।

 

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने खास रिव्यू शेयर कर फिल्म पर कमेंट किया था। इस पर टिप्पणी की गई कि कैसे यह फिल्म पाखंडी समाज का मुखौटा फाड़ देती है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के हर कलाकार की दिल से सराहना भी की। ऐसे में उनका एक हालिया पोस्ट चर्चा में आ गया है। राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 'एनिमल' के पोस्टर पर रणबीर की जगह अपना चेहरा लगाकर ऑरिजनल पोस्टर और एडिटेड पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे अंदर के इस एनिमल के चक्कर में मत पड़ो, नहीं तो यह तुम्हें बर्बाद कर देगा। कुछ लोगों को राम गोपाल वर्मा का अवतार काफी पसंद आया है।

 

ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ लोगों ने फिल्म के साथ-साथ इसके प्रमोटर राम गोपाल वर्मा की भी आलोचना की है। कुछ लोगों ने राम गोपाल वर्मा की पोस्ट को ''अनपेड पीआर'' करार दिया है। कुछ लोगों ने प्रस्ताव दिया है कि राम गोपाल वर्मा को वांगा की आगामी ''एनिमल पार्क'' में खलनायक की भूमिका निभानी चाहिए। कुल मिलाकर इस पोस्ट से राम गोपाल वर्मा खूब ट्रोल हो गए हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म को लेकर सेलिब्रिटीज के बीच भी दो अलग-अलग राय हैं। फिल्म ''एनिमल'' में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति देमारी अहम भूमिकाओं में हैं।

'फाइटर' से करण सिंह ग्रोवर का शानदार लुक से भी पर्दा उठा

मुंबई
हाल में आए 'फाइटर' के जबरदस्त टीज़र ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई और देशभर में इसे लोगों का प्यार मिला। देखते ही देखते फिल्म का टीज़र यू-ट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा।

अब मेकर्स ने फिल्म से स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल के रूप में करण सिंह ग्रोवर के दमदार लुक से भी पर्दा उठा दिया है।

करण सिंह ग्रोवर स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल के किरदार में पूरी तरह से फिट बैठे हैं, जिन्हें उनके कॉल साइन 'ताज' के नाम से जाना जाता है, जो प्रतिष्ठित एयर ड्रैगन्स यूनिट से स्क्वाड्रन पायलट के रूप में काम करते हैं। उनकी एक्टिंग किरदार को दमदार और आकर्षक दोनों बनाती है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है, जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है, जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा।

नीना गुप्ता ने पुराने दिनों को किया याद

मुंबई
 एक्ट्रेस नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की नई फिल्म `मस्त में रहने का' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म जीवन में अकेलेपन और आर्थिक समस्याओं पर टिप्पणी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म रिलीज के मौके पर हाल ही में दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने 1981 में मुंबई आने के बाद अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने मशहूर पृथ्वी कैफे में काम किया है।

नीना गुप्ता मीडिया को बताया कि वह जुहू में पृथ्वी थिएटर से जुड़े मशहूर पृथ्वी कैफे में काम करती थीं। वे मुफ्त भोजन पाने के लिए वहां काम करती थी। उस वक्त नीना थिएटर में भी काम कर रही थीं। वह अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई थीं, क्योंकि दोनों में से किसी की भी अकेले मुंबई आने की हिम्मत नहीं थी।

नीना गुप्ता पृथ्वी कैफे में मुफ्त में काम करती थीं, ताकि उन्हें मुफ्त में खाना मिल सके। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस समय उनका बॉयफ्रेंड उनसे कहता था, `तुम्हें तनिक भी शर्म आती है? क्या आप नौकर बनने के लिए मुंबई आये हैं?' इस बात का खुलासा नीना ने किया। साथ ही प्रेमी की बातों से नाराज भी थी। क्योंकि उनका पूर्व बॉयफ्रेंड उनसे सिगरेट के लिए पैसे मांगता था। याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने सभी से कहा, पैसा मांगने में शर्म है, काम मांगने में शर्म नहीं है मुझे।'

नीना गुप्ता ने अपने चार दशक के करियर में कई फिल्में की हैं। कई भूमिकाएं निभाईं, जो आज भी दर्शकों को याद हैं। मुंबई आने के ठीक एक साल बाद 1982 में उन्होंने फिल्म 'साथ-साथ' से डेब्यू किया। उन्होंने 'गांधी', 'मंडी', 'उत्सव', 'लैला' और अन्य फिल्मों में अभिनय किया। उनके करियर की दूसरी पारी असल में 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' से शुरू हुई। उन्होंने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', 'लस्ट स्टोरीज 2', 'चार्ली चोपड़ा' और 'मस्त में रहने का' जैसी फिल्में की हैं और लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' की तीनों कड़ियों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button