डी एल एस का 7 दिवसीय विशेष रासेयो शिविर ग्राम सेलर में सम्पन्न
बिलासपुर
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध डी.एल.एस.स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा "नशा मुक्त समाज के लिए युवा" विषय पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोदग्राम सेलर में हुआ। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की चेयरपर्सन निशा बसंत शर्मा, प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी, विवेक पाठक प्राचार्य शा उ मा वि सेलर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 75 स्वयंसेवकों की टीम ने रासेयो प्रभारी डॉ. प्रताप पाण्डेय व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो सुश्री संस्कृति शास्त्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक अपना शिविर सम्पन्न किया। इसमें सभी स्वयंसेवकों को 7 समूहों (महानदी, शिवनाथ, इंन्द्रवती, अरपा, पैरी, हसदो व व्यवस्थापक समूह) में विभाजित किया गया था। प्रभात फेरी, योग, जुम्बा, ग्राम संपर्क, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियाँ जैसे कार्यक्रम दैनिक रूप से आयोजित किए गए।
शिविर अवधि में डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने औचक निरीक्षण किया व शिविर को सुसंचालित देखकर इस आयोजन की प्रशंसा की। बौद्धिक परिचर्चा में उमाशंकर पाण्डेय (उप निरीक्षक यातायात पुलिस ) रामप्रसाद यादव ( सहायक उप निरीक्षक यातायात पुलिस ), कमलेश बंजारे, (आरक्षक), देव लोनिया(आरक्षक) ,मो. सलीम खान (राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित पूर्व प्रधान पाठक), डॉ सीमा सिन्हा सहायक प्राध्यापक, सुधा शर्मा (कौशल प्रशिक्षक) जैसे विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें डॉ राजदीप, डॉ उइके, जितेंद्र साहू आदि 15 चिकित्सकों के निर्देशन में नेत्र चिकित्सा, सिकल सेल, बी.पी. शुगर जांच आदि कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई, दवाइयों का वितरण किया गया। इसमें 1500 से अधिक ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया।
शिविर में कवि साहित्यकार डॉ राघवेंद्र दुबे, अंजनी तिवारी, रामनिहोरा राजपूत, राजेश सोनार, आशीष श्रीवास द्वारा गीत नाटक , नाटय मंचन की प्रस्तुति दी गई व स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया। शक्ति फाउंडेशन की अहिल्या दुबे व अणिमा टाह द्वारा कैंसर से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर अवधि में पूरे स्कूल परिसर में 50 से अधिक पौधारोपण किया गया वर्मी कंपोस्ट का नवीनीकरण किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि धनंजय सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत सेलर व अध्यक्षता कर रहे प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक एस ई सी एल के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रासेयो स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया।
स्वयंसेवकों द्वारा शिविरअनुभव भी साझा किया गया | इस अवसर पर सचिव उमेश जाधव, सी ई ओ राकेश दीक्षित, सुनीता द्विवेदी, डॉ क्षमा त्रिपाठी, संजय दुबे, राजेश सिंह, डॉ कृष्ण कुमार वर्मा, सुष्मिता मिश्रा, रसिका लोणकर, मुक्ता कुमारी, डॉ गीता होता उपस्थित रहे। इस सात दिवसीय विशेष शिविर के शिविरनायक मनोज निषाद, शिविरनायिका प्रज्ञा शर्मा, उपशिविर नायक गौरव बघेल, उपशिविरनायिका प्रार्थना वर्मा रहे। स्वयंसेवकों में विकास पटेल, अनिल साहू, टिकेश्वर पटेल, शिवम् वर्मा, टिकेश्वर साहू, संजय साहू, मंजीत सिंह, मनीष सोनी, धर्मेंद्र साहू, अभय बंजारे, राहुल पटेल, राहुल यादव, किशन पटेल, अमर यादव, सुधीर गंहवई, धनंजय तिवारी, गुलशन कैवर्त, विजय पटेल, सौरभ यादव, लोकेश भास्कर, दीपक पात्रे, समीक्षा भोंसले, मानसी यादव, प्रियंका यादव, श्वेता निराला, अंतरा बर्मन, उर्वशी सूर्यवंशी, सुमन साहू, किरण जयसवाल, निधि गुप्ता, मुस्कान देवांगन, मुस्कान राजपूत, प्रज्ञा सिंह, श्रृष्टि जोगी, पुष्पा केंवट, पायल पटेल, पायल बंजारे, राशि शर्मा, शगुन धीमर व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।