डॉक्टर्स डे आज , जन औषधि परियोजना का सेमिनार होगा
( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल । डाक्टर डे के अवसर पर 1 जुलाई को प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना द्वारा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा । इसमें भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रभाकर तिवारी , डा अभिजीत देशमुख , डा तरुण सोनी , डा मनीषा श्रीवास्तव , खाद्य एवम औषधि विभाग के अधिकारी , फार्मेसी कालेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
यह जानकारी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक नीरज मौर्य ने दी।
उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप नगर जोन 2 में स्थित होटल रॉयल सन पैलेस में सेमिनार के दौरान जन औषधि परियोजना मध्यप्रदेश के प्रमुख आकाश राठौर का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन होगा । इसके साथ ही लाभार्थियों से चर्चा की जाएगी । विधार्थी अपने सवालों के उत्तर भी डाक्टरों से ले सकेंगे।
यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।