सिविल जज के 48 पदों पर 26 फरवरी को होगी परीक्षा
रायपुर
छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मामला अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इसी बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 48 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 26 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा होनी है, दो साल बाद यह परीक्षा होगी। इससे पहले कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी। पीएससी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक बार फिर युवाओं में उत्साह है।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है कि लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाई जा रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से अभी जो विज्ञापन जारी किया गया है उसमें डिप्टी कलेक्टर, वित्त, खाद्य और जिला आबकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार समेत कई पद शामिल हैं। इसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 और सबसे ज्यादा 70 पद नायब तहसीलदार के हैं। अभी तक जारी अधिसूचना के अनुसार 189 पदों के लिए परीक्षा होगी, लेकिन अब 200 से ज्यादा पदों को इसमें शामिल किया जा रहा है। इसमें डीएसपी का पद भी शामिल किया जा रहा है। पहले एक भी पद डीएसपी का नहीं था। पिछले साल आयोजित परीक्षा में 30 पोस्ट डीएसपी के लिए थे, इस बार इसकी संख्या करीब 10 रहेगी।
राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। 20 दिसंबर तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पीएससी-2022 के तहत प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को होगी। पिछली बार की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार भी आवेदन संख्या एक लाख से अधिक होने का अनुमान है।