बुजुर्गों की आंखों की देखभाल ज्यादा जरूरी – डॉ बौरासी
धार
आँखे मानव शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। वैसे तो हर उम्र में आंखों की देखभाल ज़रूरी है पर बुजुर्गों को आंखों की विशेष देखभाल बेहद ज़रूरी है। मोतियाबिंद बढ़ती उम्र के साथ होने वाली बीमारी है पर यह लाइलाज नहीं है बिंद व आखों में संक्रमण का समय पर उपचार ज़रूरी है। सरकारी अस्पताल में ये जांच व आपरेशन बिल्कुल निःशुल्क है। ये विचार नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ बौरासी ने भोज शोध संस्थान के मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर सुपर 60 प्लस में व्यक्त किए।
बुजुर्गों ने संवाद में नेत्ररोग विशेषज्ञ से अपनी जिज्ञासा शांत की। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि वैसे आंखे शीतल जल से धोना चाहिए पर कोई संक्रमण हो तो पानी गुनगुना होना लाभकारी होता है। जांच शिविर में वजन, ब्लडप्रेशर, शुगर, पल्स, ब्लड में आक्सीजन की मात्रा आदि की भी निःशुल्क जांच की गई। शिविर में बुजुर्गों ने गीत, भजन, कविताओं का आनंद लिया। जांच कार्य में सहयोग श्रीमती जी कौर, अंकित, मुकेश, रामबाबू, जानकीलाल लोधा व प्रभाकर खामकर का रहा। संचालन प्रकल्प प्रभारी दुर्गेश नागर ने किया। पौष्टिक आहार में मटरपनीर दलिया वितरित किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राकी मक्कड़ ने दी।