पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह हुआ आयोजित
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह हुआ आयोजित
पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
उप निरीक्षक मिजाजी राम प्रजापति एवं अवध प्रसाद पांडे हुए सेवानिवृत्त
अनूपपुर
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग कक्ष में दिसंबर माह में सेवानिवृत हुए उप निरीक्षक मिजाजी राम प्रजापति एवं उपनिरीक्षक अवध बिहारी पांडे जी के सम्मान में विदाई समारोह रखा गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अनूपपुर महोदय मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मंसूरी, डी एस पी (एम) एम एस ठाकुर, रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवार जन, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
मिजाजी राम प्रजापति जी का संक्षिप्त परिचय
इनका जन्म दिनांक 15/12/1962 को ग्राम ओबरा थाना चंदिया जिला उमरिया में हुआ था। आपने अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा उमरिया में पूर्ण की। दिनांक 07/08/1983 को आपका चयन आरक्षक के पद पर हुआ आपकी पहली पद स्थापना जिला शहडोल मे हुई थी। जहाँ आपने 1983 से 1999 तक सेवा प्रदान की। 1999 से 2013 तक आपने जिला उमरिया में सेवा प्रदान की इसी दौरान सन 2007 में आप आरक्षक के पद से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। सन 2012 में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के उपरांत स्थानांतरित होकर जिला अनूपपुर में आए।
अनूपपुर में अपनी तैनाती के दौरान अपने थाना कोतमा, थाना कोतवाली थाना राजेंद्रग्राम तथा थाना चचाई में सेवाएं दी इस तैनाती के दौरान आप दिनांक 31/12/2022 को उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। अपनी सेवा कल के दौरान आपने कई उपलब्धियां अर्जित की पुलिस विभाग द्वारा आपको अनेक बार पुरस्कृत किया गया। आज 41 वर्ष 4 माह 24 दिन की सेवा पूर्ण कर आप सेवानिवृत हो रहे हैं। हम सभी आपके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
उपनिरीक्षक अवध प्रसाद पांडे जी संक्षिप्त परिचय
इनका जन्म 1 जनवरी 1963 को ग्राम बरखेड़ा थाना मानपुर जिला उमरिया में हुआ था गृह जिला उमरिया में स्नातक शिक्षा अर्जित कर आप दिनांक 01/07/1981 को आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जिला शहडोल में पदस्थ हुए।सन 1981 से 1997 तक आपने जिला शहडोल में अपनी सेवाएं दी। 1997 से सन 2000 तक आप जिला उमरिया में तैनात रहे सन 2000 से 2003 तक बिलासपुर छत्तीसगढ़ में पदस्थ रहे। दिनांक 25/06/2007 को आप प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। दिनांक 2003 से 2021 तक आप जिला उमरिया में पदस्थ थे इसी दौरान 18/10/2013 को आप सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।
दिनांक 04/03/2021 को आप उमरिया से स्थानांतरित होकर अनूपपुर आए 24/07/2024 को आप उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। अनूपपुर में तैनाती के दौरान आप थाना कोतमा में पदस्थ रहे अपनी सेवा कल के दौरान अपने उपलब्धियां अर्जित की । पुलिस विभाग द्वारा आपको अनेक बार पुरस्कृत किया गया। दिनांक 31 दिसंबर 2004 को आप 43 वर्ष 6 माह की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। हम सभी आपके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।