महिला टीआई ने जड़ा थप्पड़, युवक ने भी दिया तमाचे का जवाब, पुलिस की रवैया से नाराज हुए परिजन

महिला टीआई ने जड़ा थप्पड़, युवक ने भी दिया तमाचे का जवाब, पुलिस की रवैया से नाराज हुए परिजन

ग्रामीणों के ने सड़क पर शव रखकर किया जाम
 टीकमगढ़

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक महिला टीआई द्वारा एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण ने टीआई को थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से दे दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले टीआई अनुमेहा गुप्ता द्वारा युवक को थप्पड़ मारा गया। इसके बाद एक्शन का रिएक्शन हुआ और युवक समेत भीड़ में शामिल एक शख्स ने टीआई को थप्पड़ जड़ दिया।

रामकिशन लोधी ने बताया कि रविवार रात किसान गोकुल लोधी घर से खेत पर जाने के लिए निकला था। आज सुबह करीब 6 बजे परिजनों को सड़क पर उसका शव पड़े होने की सूचना मिली। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन बड़ागांव थाने शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान बड़ागांव थाना पुलिस ने बुडेरा थाने का मामला बात कर परिजनों को लौटा दिया। पुलिस की रवैया से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता मौके पर पहुंच गई। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे एक युवक को चांटा मार दिया। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच गहमा गहमी का माहौल बन गया। करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया गया।

अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि परिजनों की मांग पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में मामला सड़क दुर्घटना का नजर आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button