लंबे और स्वस्थ बाल पाने के लिए अपनाएं ये कदम

प्याज हमारे बालों के लिए इतना फायदेमंद है कि कई बड़ी कंपनियां अपने अनियन ऑयल और शैम्पू बना रही है। लेकिन फिर भी इनमें केमिकल मिले होने की संभावना रहती है। वहीं अगर हम घर पर बने नेचुरल प्याज के तेल का इस्तेमाल करते हैं जो ये बालों का झड़ना रोक उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद करता है।

साथ ही हम इस तेल में अदरक भी मिलाने वाले हैं जो प्याज की तरह ही हेयर फॉल को रोकने में मदद करता है और उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करता है। खास अनियन-जिंजर ऑयल बनाने का तरीका बताने से पहले ये जान लेते हैं की शोध प्याज के तेल के बारे में क्या कहते हैं।

अनियन जूस के बारे में क्या कहती है स्टडी?

प्याज का रस एलोपेसिया एरीटा जैसी बालों से जुड़ी समस्या के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। एलोपेसिया एरीटा एक ऐसी बीमारी है जिसमें स्कैल्प पोर्स कमजोर हो जाते हैं और अचानक ही बालों का झड़ना शुरू हो जाता है और प्याज का जूस इसके लिए लाभकारी है।

ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने एक शोध किया जिसमें पाया गया कि जिन लोगों के सिर में प्याज का रस लगाया गया उनके बालों को फिर से उगाने में मदद मिली। जिसकी अर्थ ये है कि बालों पर प्याज का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

अनियन-जिंजर ऑयल बनाने की रेसिपी

प्याज- 4
अदरक- 2
कैस्टर ऑयल- 3 बड़े चम्मच

घर पर तेल बनाने का तरीका

सबसे पहले 4 छोटे प्याज काटकर और 1 अदरक को छीलकर मिक्सी में पीस लें।
अब तैयार किए गए पेस्ट से गूदे को अलग कर रस निकाल लें।
अब रस में 3 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल को मिक्स करें।
लीजिए तैयार है आपके बालों का झड़ना रोकने वाला असरदार तेल।
प्याज-अदरक का तेल लगाने का सही तरीका
प्याज-अदरक का तेल लगाने का सही तरीका
बाकी तेल के मुकाबले इस तेल को लगाना बहुत ही अलग है।
बता दें की इस तेल को लगाने से पहले आपको अपने बालों को गीला करना होगा, जो की आप किसी स्प्रे बोतल से भी कर सकते हैं।
इसके बाद घर पर बने प्याज के तेल से स्कैल्प पर 10 मिनट तक मसाज करें।
समय पूरा होने के बाद इसे बालों की टुक पर भी लगा लें और लगभग 30 मिनट तक तेल को ऐसे ही रहने दें।
जब समय पूरा हो जाएं तो हेयर वॉश कर लें। वरना आप चाहें तो ये तेल नहाने के बाद गीले बालों पर भी लगा सकते हैं क्योंकि बाल सूखने के बाद आपको पता भी नहीं चलेगा तेल लगाया हुआ है।
हफ्ता 15 दिन में ही आप देखेंगी कि हेयरफॉल कम हो गया है और बालों में वॉल्यूम भी आया है।​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button