पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने अपनी ही टीम को रोहित शर्मा को लेकर डराया, कहा- टर्निंग पिच का ब्रैडमैन है वो

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेली जानी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम करीब डेढ़ महीने के लंबे दौरे पर भारत आने वाली है और यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत यह टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चेताया है। पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड टीम के स्पिनरों को रोहित के खिलाफ अच्छी रणनीति बनाकर उतरना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने रोहित को टर्निंग पिचों का सर डॉन ब्रैडमैन बताया है।

मोंटी से पूछा गया कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हैं, लेकिन टर्निंग पिचों पर उनको कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है, क्या आपको लगता है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ अच्छी बैटिंग करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'भारतीय बल्लेबाज टर्निंग बॉल के खिलाफ आक्रामक होकर खेलते हैं, वह कुछ ज्यादा ही निडर होकर खेलते हैं। भारत के लिए जो सबसे अहम होंगे वो होंगे रोहित शर्मा। रोहित शर्मा टर्निंग पिचों के ब्रैडमैन हैं। उनके रिकॉर्ड अविश्वसनीय हैं। पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैंड को रोहित शर्मा को जल्द आउट करना होगा। अगर इंग्लैंड रोहित को शांत रख पाया तो भारत को प्लान बी पर जाना होगा, इसके बाद आप युवा बैटर्स पर दबाव बना सकते हैं। यह बहुत अहम होगा।'
 
2012-13 में इंग्लैंड टीम जब भारत दौरे पर आई थी, तब ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर ने मिलकर दमदार प्रदर्शन किया था और भारत में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से भारत में कोई और टीम टेस्ट सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर पाई है। भारत का होम ग्राउंड पर टेस्ट में दमदार रिकॉर्ड है और ऐसे में इंग्लैंड टीम के लिए यह सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button