‘आज से हम एक हैं’ : रणदीप हुड्डा और लैशराम ने शादी की तस्वीरें साझा कीं

'आज से हम एक हैं' : रणदीप हुड्डा और लैशराम ने शादी की तस्वीरें साझा कीं

मुंबई
अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। दोनों  मणिपुर की राजधानी इंफाल के चुमथांग सनापुंग में मणिपुरी के मैतेई समुदाय के पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे थे। हुड्डा और लैशराम ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी समारोह की तस्वीरों के साथ लिखा, 'आज से, हम एक हैं।'

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘जन्नत 2’, ‘हाईवे’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले हुड्डा ने शादी के मौके पर पारंपरिक मणिपुरी सफेद धोती (फीजोम), कुर्ता और पगड़ी (कोकीट) पहनी थी। वहीं मणिपुरी मॉडल लैशराम भी पारंपरिक मणिपुरी पोशाक 'पोटलोई' में थीं। 'पोटलोई' एक घनी कसीदाकारी वाला सुर्ख लाल रंग का बेलनाकार घाघरा होता है जो मोटे कपड़े से बनाया जाता है । इसके ऊपर उन्होंने गहरे हरे रंग का पारंपरिक ब्लाउज पहना था। इसके साथ ही उन्होंने सोने के बहुत से आभूषण पहने हुए थे।

विवाह पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दुल्हन ने पूरी गरिमा के साथ दूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए, वहीं दूल्हा व दुल्हन ने एक-दूसरे को चमेली के फूलों से बनी माला पहनाई। हुड्डा (47) और लैशराम (37) पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध में थे। लिन एक मॉडल, अभिनेता और व्यवसायी महिला हैं, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’, ‘रंगून’ और हाल ही में 'जाने जां' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। हुडा को आखिरी बार फिल्म 'सार्जेंट' में देखा गया था और उनकी आगामी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' है, जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया है।

फतेह में जैकलीन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा : सोनू सूद

मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म फतेह में जैकलीन फर्नांडीस ने काफी अच्छा काम किया है और फिल्म फतेह में जैकलीन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा। सोनू सूद इन दिनों फिल्म 'फतेह' में काम कर रहे हैं। फिल्म फतेह सोनू सूद के होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शन के बैनर तले बनायी जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म 'फतेह' एक एक्शन थ्रिलर है, जो पंजाब पर आधारित है। इस फिल्म को वैभव मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं।

 बताया जा रहा है कि यह फिल्म हैकर्स पर आधारित होने वाली है। सोनू सूद ने बताया कि 'फतेह जैकलीन के लिए बेस्ट बनने वाली है। मैं हमेशा कहता रहता हूं कि उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है और फतेह में उनका प्रदर्शन अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा।

'सैम बहादुर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रेखा ने जीता सबका दिल, चर्चा में वीडियो

मुंबई
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड कलाकार और मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है और विक्की कौशल पर्दे पर उनका किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी शामिल हुईं।

कैमरे के सामने रेखा की हरकतों ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। 'सैम बहादुर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रेखा काले कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रेखा की मौजूदगी ने सेलेब्रिटी के इस क्रेज में चार चांद लगा दिए। रेड कार्पेट पर रेखा को देखकर मीडिया भी खुश हो गई।

कैमरे के सामने आते ही रेखा फिल्म के पोस्टर की ओर मुड़ीं और दोनों हाथ जोड़कर पोस्टर को प्रणाम किया। रेखा के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना होती नजर आ रही है। सैम मानेकशॉ की छवि के आगे झुकने वाली रेखा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट किया है कि रेखा सच्ची देशभक्त हैं।

रेखा, कैटरीना कैफ के अलावा विक्की कौशल के माता-पिता भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। कैमरे के सामने विक्की कौशल अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए और उनकी इस अदा ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की के साथ सान्या मल्होत्रा भी हैं। इस फिल्म में सान्या सैम मानेकशा की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फातिमा सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button