आधार से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओ पर सरकार ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली

आधार कार्ड ऑनलाइन फ्रॉड की वजह बन सकता है, क्योंकि आधार कार्ड में आपके फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन डिटेल होती है। साधारण शब्दों में कहें, तो बतौर इंसान आपकी आंखों और हाथों की सारी डिटेल आधार कार्ड में मौजूद होती है। इसी डिटेल की मदद से फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसे लेकर सरकार ने आधार कार्ड यूजर्स को आगाह किया है।

सरकार ने साइबर दोस्ट एक्स हैंडल से कहा है कि आपकी बॉयोमेट्रिक पहचान लीक हो जाने पर आप वित्तीय जोखिम का सामना कर सकते हैं। ऐसे में आपको आधार बॉयोमेट्रिक को लॉक कर देना चाहिए। साथ ही आधार कार्ड फ्रॉड की सूचना 1930 पर देनी चाहिए। और Cybercrime.gove.in पर शिकायत करनी चाहिए।

कैसे आधार कार्ड बॉयोमेट्रिक करें ब्लॉक
सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाएं या फिर सीधे https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर टैप करें।
इसके बाद My Aadhaar पर टैब करें। इसके बाद नीचे की तरफ Aadhaar services पर टैप करें।
इसके बाद Aadhaar lokc/unlock ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको आधार नंबर या फिर VID दर्ज करना होगा।
फिर CAPTCHA और ओटीपी सेंड करना होगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीटी आएगा।
5 डिजिट ओटीटी दर्ज करने के बाद इनेब्ल ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद आपकी बॉयोमेट्रिक जानकारी लॉक हो जाएगी।

mAadhaar से कैसे लॉक करें बॉयोमेट्रिक
सबसे पहले mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
इसके बाद आधार नंबर रजिस्टर्ड करें।
फिर ओटीपी और फिर 4 डिजिट पिन डालें।
इसके बाद आधार प्रोफाइल एक्सेस करें।
स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाले थ्री डॉट पर क्लिक करें।
फिर स्क्रॉल डाउन करें और लॉक बॉयोमेट्रिक पर टैप करें।
इसके बाद बॉयोमेट्रिक लॉक के लिए 4 डिजिट पिन डालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button