GSTR-9 और GSTR-9C पर महत्वपूर्ण बदलावों पर विशेष स्टडी सर्किल बैठक का आयोजन
भोपाल। भोपाल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के लिए एक स्टडी सर्किल बैठक का आयोजन स्टेट GST डिपार्टमेंट मीटिंग हॉल अरेरा हिल्स भोपाल मे किया। इसे वरिष्ट चार्टेड अकाउंटेंट श्री नवनीत गर्ग द्वारा संबोधित किया।
भोपाल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने GSTR-9 और GSTR-9C के तहत वार्षिक रिटर्न और रेकन्सीलिएशन स्टेटमेंट की फाइलिंग से संबंधित नई जानकारी साझा करने के लिए एक विशेष स्टडी सर्किल बैठक का आयोजन किया है। इस स्टडी सर्किल बैठक का उद्देश्य अधिवक्ताओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के वार्षिक रिटर्न (GSTR-9) और रेकन्सीलिएशन स्टेटमेंट (GSTR-9C) के फाइलिंग प्रक्रिया को समझाने और उन्हें सही तरीके से दस्तावेज़ीकरण करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है।
इस कार्यकम के दौरान हमारे संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं भोपाल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष शाक्य उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय सेक्रेटरी नीलेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रशांत काबरा, जॉइंट सक्रेटरी हरी सिंह वर्मा एवं कार्यकारणी सदस्य प्रेम मोटवानी, अमन सिंह राजपूत, सुरेंद्र साहू, दीपक चक्रवर्ती, जयंत जोशी, विनोद ठाकुर और धीरज अग्रवाल उपस्थित रहे।