गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 46 भूमिहीन परिवारों को दिये भू-खण्ड प्रमाण-पत्र

दतिया में 8वें दिन विकास यात्रा सीतापुर से हुई शुरू

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में दतिया में 8वें दिन विकास यात्रा सीतापुर से शुरू हुई। विकास यात्रा गढ़ी, पहाड़ी, गढ़ा बरोह, बुधेड़ा, रीछरा, सिरोल गाँव में पहुँची। गृह मंत्री ने विकास यात्रा में शासन द्वारा संचालित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया। उन्होंने 46 भूमिहीन परिवारों को आवास निर्माण के लिये भू-खण्ड प्रमाण-पत्र वितरित किये।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पात्रतानुसार योजना से लाभान्वित किया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सीतापुर में लाड़ली लक्ष्मी योजना में 57 लाड़ली लक्ष्मियों, 24 गर्भवती माताओं के खाते में योजना अनुसार हितलाभ राशि जमा कराई गई है। सीतापुर गाँव के 398 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान सम्मान-निधि योजना की राशि जमा कराई है।

एक करोड़ से अधिक रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में 33 लाख 59 हजार के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 77 लाख 36 हजार रूपये के कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button