स्काईवाक की घटना को कांग्रेस का ताबूत बनाकर मैं जनता को समर्पित करूंगा : मूणत
रायपुर
पूर्व लोक निर्माण मंत्री व वर्तमान में रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश मूणत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आमानाका चौक के पास बने चौपाटी के साथ ही स्काईवाक विवाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई थी और कांग्रेस के लोगों ने उनके राजनीति जीवन में उनके चरित्र की हत्या करने की कोशिश की है।
कांग्रेस राज में ना खाता का पता है और ना बही, उन्होंने जो कहा वो सही साबित हुआ। मूणत ने कहा कि स्काईवाक की घटना को कांग्रेस का ताबूत बनाकर मैं जनता को समर्पित करूंगा। कांग्रेस ने पूरे शहर को चौपट कर दिया ही, इसलिए कांग्रेस के हाथ से 7 सीटें चली गयी। उन्होंने कहा कि आम चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वादा किया है उसे वे पूरा करेंगे।