छत्तीसगढ़ के कांकेर में आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ जवान शहीद
कांकेर
छत्तीसगढ़ में नक्सली हर रोज किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आज एक बार फिर नक्सलियों ने कांकेर में बड़ी घटना को अंजाम दिया. IED ब्लास्ट में एक बीएसएफ का जवान शहीद हो गया है. इससे पहले पिछले दिन बुधवार को नारायणपुर में नक्सली फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान घायल हो गया था.
कांकेर में आईईडी ब्लास्ट: प्रतापपुर के टेकरापारा पहाड़ के पास आईईडी ब्लास्ट में BSF का एक जवान इसकी चपेट में आ गया. जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.रूटिंग सर्चिंग के दौरान ये हादसा हुआ है. घायल बीएसएफ जवान को इलाज के लिए पखांजूर सिविल अस्पताल लाया गया है.जवान 47 बटालियन में तैनात था जिसका नाम खिलेश्वर राय है. जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया है. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है.
एक दिन पहले नारायणपुर में नक्सली घटना में कमलेश साहू हुआ था शहीद: कमलेश
साहू छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का जवान था. जो नारायणपुर में पदस्थ था. बुधवार को नारायणपुर के छोटेडोंगर के आमदई खदान में सुरक्षा देने जवान गए थे. उनमें कमलेश साहू भी था. इसी दौरान सुबह 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान IED विस्फोट भी हुआ. इस घटना में सीएएफ जवान कमलेश साहू शहीद हो गए. एक और जवान विनय कुमार घायल हो गया. घायल जवान बालोद जिले के सोनपुर का रहने वाला है.
चुनावी महीने में 11 नक्सल वारदात देखने को मिली है, इस दौरान तीन बार नक्सल मुठभेड़ हुई,,एक जवान की मौत तो 5 ग्रामीणों की भी मौत हो चुकी है. अब तक 1 एके 47, 11 आईईडी, एक देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए है.