मथुरा यार्ड में आधुनिकीरण कार्य का असर रेल यातायात सेवा पर

रायपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवलझ्रमथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य 27 नवम्बर, से 23 मार्च तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाडियां
11, 18 एवं 25 जनवरी, 2024 को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल
9, 16, 23 एवं 30 जनवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली 04044 निजामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल
23 एवं 30 जनवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
25 जनवरी, 2024 एवं 1 फरवरी, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस
9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 जनवरी, 2024, 01, 03, 04 फरवरी, 2024 को विशाखापटनम से

चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 एवं 30 जनवरी, 2024, 01, 02, 03, 05, 06 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने

वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस
11 जनवरी से 05 फरवरी, 2024 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस
12 जनवरी से 6 फरवरी, 2024 तक फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस
21 जनवरी से 4 फरवरी, 2024 तक कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
23 जनवरी से 6 फरवरी, 2024 तक अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
19, 20, 23, 26, 27, 30 जनवरी, 2, 3 फरवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस
21, 24, 27, 28, 31 जनवरी, 3, 4, 7 फरवरी, 2024 को अमृतसर से चलने वाली 20807 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस
24 एवं 31 जनवरी, को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
25 जनवरी एवं 1 फरवरी, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस
26 एवं 30 जनवरी एवं 02 फरवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
27, 31 जनवरी एवं3 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
24, 25, 26, 27, 29 31 जनवरी एवं 01, 02, 03, 05, 07 फरवरी, 2024 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोडवाना

एक्सप्रेस रद्द रहेगी
 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 05 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
26, 27 नवम्बर, 28 दिसम्बर, 2023, 01 जनवरी,2024 को सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगराझ्रमिटावलझ्रगाजियाबादझ्रनई दिल्ली होकर रवाना होगी।
27, 28 नवम्बर, 29 दिसम्बर, 2023,2 जनवरी, 2024 को फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर- सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
25, 26 नवम्बर, 2023, 27 जनवरी एवं 03 फरवरी,म 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी झ्रयोग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगराझ्रमिटावलझ्रखुर्जाझ्रमेरठ सिटी होकर रवाना होगी।
27, 28 नवम्बर, 2023, 29 जनवरी एवं 5 फरवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
2327 दिसम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगराझ्रमिटावलझ्रगाजियाबादझ्रनई दिल्ली होकर रवाना होगी।
28 दिसम्बर, 2023 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।

नियंत्रित होने वाली गाडियां
27 दिसम्बर, 2023 एवं 01 जनवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को बाद रेलवे स्टेशन में 50 मिनिट नियंत्रित होगी।
29 दिसम्बर, 2023 एवं 02 जनवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 55 मिनिट नियंत्रित होगी।
19 से 22 एवं 24, 25, 28 जनवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 60 मिनिट नियंत्रित होगी।
28. दिनांक 23, 26 एवं 27 जनवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 115 मिनिट नियंत्रित होगी।
29 नवम्बर से 06, 21 दिसम्बर, 2023 को फि?ोजपुर से चलने वाली 14624 फि?ोजपुर- सिवनी एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 25 मिनिट नियंत्रित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button