ऑनलाइन ठगी के एक नए मामले में अशोकनगर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ 2.5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे

अशोकनगर
ऑनलाइन ठगी के एक नए मामले में अशोकनगर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ हरवीर सिंह रघुवंशी 2.5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे। ठगों से लगातार दो घंटे से अधिक समय तक वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया। परिजनों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को बुलाया। पुलिस के पहुंचने के कारण वे ठगी का शिकार होने से बच गए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रघुवंशी ने बताया कि उनके पास बुधवार की दोपहर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। उन्हाेंने कॉल रिसीव किया तो बातचीत के दौरान ही वीडियो कॉल चालू हो गई। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उनसे बात कर रहा था। उसने बताया कि तुम्हारी सिम से ऑनलाइन फ्राड हो रहा है, जिसकी मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर 17 शिकायतें दर्ज हैं। अचानक इस तरह की बात से डॉ रघुवंशी डर गए। रघुवंशी को डरा समझकर ठगों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा दिया।

लगातार कॉल पर जोड़ा रखा
ठगों ने बातचीत के दौरान पहले तो उन्हें डराया फिर लगातार कॉल पर जोड़े रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बातचीत चल रही है, इसलिए आप जुड़े रहे। बातचीत में डराते हुए उन्होंने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर ले लिया। कुछ देर बाद वे ऑनलाइन पैसे डालने की मांग करने लगे।

पुलिस को देख डर गए ठग
करीब दो घंटे तक बंद कमरे में वीडियो कॉल से बात करते हुए देखकर परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने से उन्होंने इंकार कर दिया तो परिजनों ने तत्काल पुलिस में उनके रिश्तेदार को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम थाने से पहुंची और दरवाजा खुलवाया। पुलिस को देखकर ठगों ने फोन काट दिया। इस दौरान ठगों ने उनके बैंक अकाउंट नंबर भी ले लिए थे।

मामले की जांच कर रही है पुलिस
हमारे संज्ञान में मामला आते ही तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस को देखकर ठगों ने फोन बंद कर दिया। मामले की जांच कराई जा रही है। मनीष शर्मा टीआई कोतवाली, अशोकनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button