सफाई में फिर नंबर 1 बनेगा Indore, टैगलाइन मिली
इंदौर
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने की तैयारी में जुट गया है, जहां स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को नंबर वन बनाने के लिए एक टैगलाइन जारी कर दी गई है। इंदौर नगर पालिका निगम की ओर से जारी की गई टैगलाइन इंदौर 'छुएगा स्वच्छता का आसमान' लांच की गई है। टैग लाइन लॉन्चिंग के कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, निरंजन सिंह चौहान, नन्दकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत भी उपस्थित रहे।
टैग लाइन लॉन्चिंग कार्यक्रम के साथ ही इंदौर शहर को स्वच्छता में एक बार फिर नंबर वन कैसे बनाया जाए इसे लेकर विचार और मंथन भी हुआ है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन बनने की तैयारी कर रहा है।
स्वच्छता में नंबर वन है इंदौर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर वैसे तो कई मामलों में नंबर वन है, लेकिन साल 2022 में इंदौर ने कई ऐसे आयाम स्थापित किए हैं, जिनसे ना केवल शहर का बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन हुआ है। स्वच्छता में लगातार पांच बार नंबर वन आने वाले शहर इंदौर ने साल 2022 में भी नंबर वन का स्थान हासिल किया है, जहां देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को एक बार फिर प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ-साथ इंदौर ने स्वच्छता और अलग-अलग क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की है, जिसमें इंदौर में कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने का ना सिर्फ प्लांट स्थापित किया, बल्कि उस प्लांट से निकलने वाली गैस से बसें भी चलाई।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने वैसे तो स्वच्छता में कई नए आयाम स्थापित किए हैं, लेकिन अबकी बार इंदौर शहर ने बायो सीएनजी प्लांट स्थापित कर बड़ा कमाल कर दिखाया था जिसके चलते इंदौर शहर ने कचरे से कमाई का तरीका पूरे देश को बतलाया है। इतना ही नहीं, इंदौर ने कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूलने और जीरो कॉस्ट माडल पेश किया। यही कारण है कि, अबकी बार इंदौर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे आगे नजर आया, और अबकी बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आया है।