गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ रहे जो बाइडेन, खुद PM नरेंद्र मोदी ने दिया था न्योता
नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत नहीं आ रहे। उन्हें भारत सरकार की ओर से इसका आमंत्रण मिला था, लेकिन अब अब तक जो बाइडेन के आने के प्लान की जानकारी नहीं मिली है। पूरी बात की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बात कही है।
जी-20 समिट के दौरान ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को द्विपक्षीय वार्ता में 26 जनवरी को भारत आने का न्योता दिया था। 26 जनवरी के आसपास ही भारत में क्वाड समिट का आयोजन भी होना है। सूत्रों का कहना है कि अब क्वाड समिट का आयोजन 2024 में ही बाद में होगा। खबर है कि फिलहाल भारत की ओर से क्वाड समिट के लिए नई तारीखों पर विचार चल रहा है। पहले तय की गई तारीख पर क्वाड पार्टनर्स के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी।