12 को बस्तर आएंगे जेपी नड्डा, भाजपा तोकापाल मण्डल कार्यसमिति की हुई बैठक

जगदलपुर

भारतीय जनता पार्टी तोकापाल मण्डल कार्यसमिति की बैठक बड़े मोरठपाल में हुई जिसमें तोकापाल मण्डल में 14 शक्ति केंद्र व 70 बूथ है, जिसमें सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालकों से चर्चा की गई और आगामी चुनाव को लेकर गहन चिंतन किया गया। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने – अपने बूथ पर सक्रिय रूप से कार्य पर जुट जांऐ और पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में लग जाएं। कार्यसमिति की बैठक में 12 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बस्तर आगमन हो रहा है, इस पर भी चर्चा किया गया।

बैठक में बस्तर जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, किरण देव, पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, मण्डल अध्यक्ष विनायक गोयल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष लछिन यादव, वेदप्रकाश पाण्डेय, बाबुल नाग, रैतू राम बघेल, जीवनाथ मौर्य, सुभाष कश्यप, रितेश दास जोशी, सोमवार कश्यप, परदेशी कश्यप, दशरथ बघेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रैयमती बघेल पदमनी कश्यप, शांति नाग, बसंती कश्यप, सनमती राणा, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button