स्मार्टफोन छोड़िए, सबसे सस्ते में खरीदें Redmi Pad
नई दिल्ली
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन मौजूद हैं, तो दूसरे स्मार्टफोन की जगह आप टैबलेट खरीद सकते हैं, जो स्मार्टफोन से कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Redmi Pad को अपनी सबसे सस्ती कीमत में बिक्री के लिए पेश किया गया है।
बता दें कि Redmi Pad के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है, लेकिन डिस्काउंट ऑफर के साथ टैबलेट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। Redmi Pad के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 13,999 रुपये है। वही 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Redmi Pad को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई से खरीद पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में वही टैब को आईसीआईसीआई कार्ड पर भी 1500 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में सभी स्मार्टफोन मॉडल को शामिल किया गया है। साथ ही Mi Reward और प्ले और विन डिस्काउंट कूपन दिया गया है। टैब को नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। अगर आप सभी डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो टैबलेट की कीमत 12,999 रुपये रह जाती है।