मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को दिया ज्ञापन
![](https://firstkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/8A_71-780x470.jpg)
भोपाल
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जन जाति अल्प संख्यक अधिवक्ता संघ प्रतिनिधि मंडल के रूप में प्रदेश के मुखिया ,मुख्य मंत्री माननीय मोहन यादव जी से मिला एक ज्ञापन दिया एम् पी के ओबीसी, एस सी , एस टी, अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के हितों के अधिकारों पर चर्चा के एक ज्ञापन दिया एवं जिला बार की ओर से लिफ्ट लगाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट तुलसीराम पटेल,संरक्षक पूर्व महापौर संघ के संरक्षक दीपचंद यादव एडवोकेट ,साजिद अली एडवोकेट ,महामंत्री लायन महेश साहू एडवोकेट कोषाध्यक्ष लालचंद भारके एडवोकेट पिछड़ा वर्ग को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में 13 प्रतिशत होल्ड को हटाने और 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाए जाने के संबंध में पिछड़ा वर्ग के अधिवक्ताओं के होती के लाभ दिलाते जाने पर चर्चा की भी ज्ञापन दिया ।