माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षाओं के पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुआ लीक

भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षाओं के पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गए. विद्यार्थियों के पास पहले ही कई महत्वपूर्ण विषय के पेपर पहुंच गए. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है की जिम्मेदार लोगों के पास पहले ही शिकायत पहुंच गई थी मगर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के लिए हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी के विद्यार्थियों को पूरे एमपी में एक जैसा पेपर दिया जाता है. इस पेपर के माध्यम से विद्यार्थियों को आने वाली बोर्ड एग्जाम की तैयारी कराई जाती है.

छात्र ने पेपर लीक को लेकर क्या दावा किया?
हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तैयारी करने की मंशा अधूरी रह गई, प्री बोर्ड एग्जाम का पर्चा लीक हो चुका है. उज्जैन के विद्यार्थी ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, टेलीग्राफ, इंस्टाग्राम आदि पर पर्चा लीक हो चुका है. इससे परीक्षा का मतलब ही खत्म हो गया है. इस प्रकार की तैयारी निजी विद्यालयों में भी कराई जाती है. हालांकि सभी निजी विद्यालयों में परीक्षा पर्चे अलग-अलग बनाए जाते हैं.

विद्यार्थियों की तैयारी का लग जाता है अनुमान- प्रोफेसर
प्रोफेसर मोहित शर्मा के मुताबिक विद्यार्थियों की तैयारी के लिए सरकार ने प्री बोर्ड एग्जाम शुरू की है. इस प्री बोर्ड एग्जाम से विद्यार्थियों की तैयारी का अंदाजा लग जाता है. खासतौर पर सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम से विद्यार्थियों के आने वाले बोर्ड एग्जाम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button