नई सरकार के गठन के बीच छुट्टी पर जाएंगे कई आईएएस और आईपीएस
भोपाल
नई सरकार के गठन में कुछ ही दिन शेष हैं। इस बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी वेकेशन पर जाने की तैयारी में हैं। साल की विदाई और नये साल के स्वागत के लिए पर्यटन स्थलों पर जाने की तैयारी में है। इसके लिए कई अफसरों ने अभी से छुट्टियां ले ली है।
इस महीने और अगले महीने जो आईएएस और आईपीएस अफसर अवकाश पर जा रहे है उनमें अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की उपसचिव मीनाक्षी सिंह 23 दिसंबर से 25 जनवरी तक 34 दिन के अवकाश पर जा रही है। उन्होंने एक्स इंडिया अर्जित अवकाश लिया है। सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच भी 6 जनवरी से 21 जनवरी तक अवकाश पर है। लोकायुक्त कार्यालय की सचिव अरुणा गुप्ता 22 जनवरी से 2 फरवरी तक एक्स इंडिया अवकाश पर रहेंगी। स्वास्थ्य विभग की उपसचिव मलिका निगम नागर 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक अवकाश पर रहेंगी। नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय अनुराधा शंकर सिंह 4 से दस दिसंबर तक अवकाश पर चल रही है। वे कलकत्ता भ्रमण पर गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनीष सिंह 11 दिसंबर से 10 मार्च तक सपत्नीक कोलंबिया व इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका की निजी विदेश यात्रा पर जा रहे है
पर्यटन संस्कृति विभग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला अवकाश मनाकर लौट आए है। उन्होंने 25 सितंबर से आठ अक्टूबर तक अवकाश लिया था। सचिव राज्य खाद्य आयोग शोभित जैन ने 11 अक्टूबर से 19 नवंबर तक अवकाश लिया था। आईपीएस आलोक रंजन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय 11 नवंबर से 27 नवंबर तक अवकाश मनाकर लौटे है। पुलिस महानिदेशक सागर जोन प्रमोद वर्मा ने 6 से आठ दिसंबर तक अवकाश मनाया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय डीपी गुप्ता भी 6 से 9 सितंबर तक अवकाश मनाकर आए है। इसके अलावा कई न्यायाधीश भी दिसंबर में अवकाश पर जा रहे है। कई अन्य आईएएस आईपीएस और आईएफएस अफसर साल के अंत में दिसंबर आखिरी सप्ताह से नये साल के पहले सप्ताह में अवकाश पर जाने की प्लानिंग कर रहे है। ये अफसर अंडमान निकोबार द्वीप समूह, विदेश यात्रा, गोवा, दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों पर जाकर नये साल का स्वागत करने की तैयारी में है।