जम्मू-कश्मीर में कई ट्रेनें रहेंगी केंसिल, यात्रियों के लिए नई चुनौती
![](https://firstkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/tren1-1-780x470.jpg)
जम्मू
मसीत स्टेशन पर उच्चीकरण कार्यों के बीच, जम्मूतवी और हरदोई-बालामऊ स्टेशन के बीच ब्लॉक के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें 9 से 26 फरवरी तक रद्द रहेंगी। इस माह ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा कठिन होगी। जम्मूतवी और हरदोई-बालामऊ स्टेशन के बीच मसीत स्टेशन पर उच्चीकरण के कार्यों के बीच ब्लॉक के चलते शुक्रवार से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो जाएगा।इसके चलते 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस नौ, 16, 23 फरवरी, 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस 12,19, 26 फरवरी, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ, 16, 23 फरवरी, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस सात, 14, 21 व 28 फरवरी, 15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 17 फरवरी तक निरस्त रहेंगी।
इनमें शामिल हैं:
15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (9, 16, 23 फरवरी)
15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस (12, 19, 26 फरवरी)
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (9, 16, 23 फरवरी)
12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस (7, 14, 21, 28 फरवरी)
15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस (15-17 फरवरी)
इन ट्रेनों के रद्द होने के चलते, लंबी दूरी की यात्रा करना अधिक कठिन हो सकता है।