गर्मी में पुरुष भी जरूर लगाएं सनस्क्रीन

गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। हालांकि ये ज्यादातर लड़कियों को ही आपने करते देखा होगा। लेकिन आपको बता दें कि पुरुषों को भी स्किन केयर की जरूरत होती है। जी हां, गर्मी में त्वचा की नमी छिन सकती है। इससे आपको कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ेगी। ऐसे में जरूरी है कि आप अभी से अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर दें।
आप बाहर जब भी जाएं तो सनस्क्रीन लगा कर जाएं। ये आपकी त्वचा काे पूरा पोषण देगी और आप स्किन से जुड़ी बीमारियों से भी बचे रहेंगे। आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि पुरुषों काे सनस्क्रीन लगाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
सूरज की हानिकारक किरणों से करे बचाव
धूप में मौजूद UVA और UVB Rays त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। UVB Rays सनबर्न का कारण बनती हैं। जबकि UVA Rays झुर्रियां और समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ा देती हैं। सनस्क्रीन लगाने से इन हानिकारक किरणों से बचा जा सकता है।
टैनिंग को करे कम
लंबे समय तक धूप में रहने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है। इससे त्वचा का रंग काला होने लगता है। रोजाना सनस्क्रीन लगाने से टैनिंग से बचा जा सकता है।
झुर्रियों और बुढ़ापे के लक्षणों को रोके
अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा जवान और ताजगी से भरी रहे तो बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें। यह फ्री-रेडिकल्स को कम करके झुर्रियों और बुढ़ापे के अन्य लक्षणों को रोकता है।
स्किन कैंसर से करे बचाव
लगातार बिना सनस्क्रीन के धूप में रहने से आपकी त्वचा को गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। दरअसल ज्यादा देर तक धूप में रहने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। सनस्क्रीन लगाने से इससे बचा जा सकता है।
स्किन को रखे हाइड्रेट
सनस्क्रीन आपकी स्किन में नमी बनाए रखने में कारगर होता है। ये रूखेपन की समस्या से भी बचाता है। खासतौर पर जिन लोगों की त्वचा शुष्क होती है, उनके लिए सनस्क्रीन बहुत फायदेमंद होता है। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है।