मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- महाकुंभ के रंग में भंग डालने की कुछ लोग कर रहे कोशिश

नई दिल्ली
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। भाजपा नेता ने कहा कि "शॉर्ट सेलर की टेरर कलर साजिश" जगजाहिर है। इन कंपनियों द्वारा किए गए फेक और फैब्रिकेटेड आरोपों के चलते कई निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इन कंपनियों के पीछे के फ्रॉड का सच अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है, और उनके प्रॉक्सी रंगों से जुड़ी सच्चाई भी उजागर हो रही है। पूरी दुनिया अब यह समझ चुकी है कि ये कंपनियां किस प्रकार की जालसाजी और धोखाधड़ी में शामिल थीं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन पर भी राजनीति गरमा गई है। महाकुंभ को संसार का सबसे बड़ा सनातन समागम बताया जा रहा है, जो न केवल धार्मिक बल्कि मानवता के स्तर पर भी महत्वपूर्ण है। इस समागम में लाखों लोग एकत्रित होते हैं और यह सफलता की दिशा में एक कदम है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि कुछ लोग इस आयोजन में रंग में भंग डालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका प्रयास लोगों में भ्रम फैलाने का है, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है।

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि वह उनके खिलाफ हमले करवा रही है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "झाड़ू का झाड़ और झूठ का पहाड़। केजरीवाल की 'झांसा यात्रा' अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।" नकवी ने कहा कि केजरीवाल अब यह समझ चुके हैं कि बिना जन समर्थन के कोई भी राजनीतिक प्रयास सफल नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button