यूपी के एक और जिले का बदलेगा नाम, नगर निगम में पास हो गया प्रस्ताव, योगी सरकार लेगी अंतिम फैसला

प्रयागराज
प्रयागराज और अयोध्या के बाद अब एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला योगी सरकार लेगी। योगी सरकार की मंजूरी के बाद जिले को नया नाम मिल जाएगा। दरअसल सुहागनगरी कहे जाने वाले फिरोजाबाद के नाम बदलने की कवायद शुरू हुई है। गुरुवार को फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर रखने का नगर निगम की कार्यकारिणी में प्रस्ताव रखा गया। कार्यकारिणी बैठक में रखे गए प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी। जल्द ही इस प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित किया जाएगा। इसके बाद फिरोजाबाद से चंद्रनगर करने का प्रस्ताव योगी सरकार के पास भेजा जाएगा। योगी सरकार की मुहर लगने के बाद भी फिरोजाबाद को चंद्रनगर के नाम से जाना जाएगा।

गुरुवार को फिरोजाबाद नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान सदन में जब प्रस्ताव संख्या 17 को सदस्यों के समक्ष स्वीकृति के लिए रखा गया तो समूचे सदन में खामोशी छा गई। इस मामले को लेकर जब सदस्यों से विचार प्रस्तुत करने को कहा तो मोहम्मद रिहान के अलावा वाहिद कुरैशी का कहना था कि अगर इतिहास में ऐसा कोई साक्ष्य मिलता है कि फिरोजाबाद का पहला नाम चंद्र नगर था तो इसका नाम बदलने में हमें कोई आपत्ति नहीं है। इस प्रस्ताव को लेकर सपा पार्षद सुभाष यादव में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि भाजपा पार्षदों ने इसका समर्थन किया। विरोध न होने पर इस प्रस्ताव को भी ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस संबंध में कर निर्धारण अधिकारी का कहना था कि सभी पारित प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति के लिए बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा तथा बाद में सभी को शासन के समक्ष भेजा जाएगा। फिरोजाबाद को चंद्रनगर बनाने संबंधी प्रस्ताव को लेकर नगर निगम में व्यापक रूप से चर्चा होती देखी गई।

डेढ़ साल पहले जुलाई में जिला पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक के दौरान फिरोजाबाद को चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पास हुआ था। बोर्ड के समक्ष ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नरायन यादव द्वारा प्रस्ताव रखा गया था कि पूर्व में जनपद फिरेाजाबाद का नाम चंद्रनगर था, जिसे बाद में फिरोजाबाद कर दिया गया था। उन्होंने कहा था कि फिरोजाबाद का पुनः नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव इस सदन में पास होकर शासन को विचार के लिए भेजा जाए। इस पर समस्त सदन द्वारा ध्वनिमत से इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया था।

संघ परिवार लंबे समय से उठाता रहा है मांग
भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि जनपद का नाम फिरोजाबाद से बदलकर पुनः चंद्र नगर करने की मांग संघ परिवार लंबे समय से करता आया है। जिला पंचायत से फिरोजाबाद को चंद्रनगर करने का प्रस्ताव जब पास हो गया तो ब्लाक प्रमुख फिरोजाबाद डॉ.लक्ष्मी नारायण यादव ने खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था, जनपद का नाम पुनः चंद्रनगर करने के प्रस्ताव को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बोर्ड द्वारा ध्वनिमत से पारित कर शासन को भेजने का निर्णय स्वागत योग्य है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button