रतलाम में NIA ने फिर दी दबिश, CSP ऑफिस में 6 से अधिक संदिग्धों को जांच के लिए बुलाया

रतलाम
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जयपुर को दहलाने की साजिश की जांच के तहत रतलाम कनेक्शन पर पुनः ध्यान केंद्रित किया है। शहर के CSP ऑफिस में 6 से अधिक संदिग्धों को नोटिस जारी करके जांच के लिए बुलाया गया है। कुछ व्यक्तियों से NIA द्वारा पूछताछ की गई है।

पूछताछ के तहत जांच किए जा रहे व्यक्तियों में आतंकी साजिश रचने के आरोप में मास्टरमाइंड इमरान के नजदीकी रिश्तेदार और अन्य आरोपी शामिल हैं।बता दे कि,राजस्थान के निंबाहेड़ा में 28 मार्च 2022 को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़े गए आतंकी से जुड़े रतलाम कनेक्शन सामने आया था।

इसके बाद ATS और NIA की टीम ने रतलाम से करीब एक दर्जन संदिग्धों और आतंकियों की गिरफ्तारी की थी।

दरअसल मास्टरमाइंड इमरान रतलाम स्थित अपने फार्म हाउस पर साथियों को बम बनाने की ट्रेनिंग देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button