ISIS की साजिश पर NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक के 41 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
नई दिल्ली
आतंकी साजिश के खिलाफ NIA आज बड़ी कार्रवाई कर रही है. जांच एजेंसी कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 जगहों पर छापेमारी कर रही है. एनआईए कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 जगह पर छापेमारी कर रही है. सबसे बड़ी बात ये बताई जा रही है कि ठाणे के ग्रामीण क्षेत्रों में ये छापेमारी चल रही है.
आईएसआईएस भारत में अपना नेटवर्क फैला रहा है
NIA ने छापेमारी के वक्त आतंकियों के इंटरनेशनल कनेक्शन और विदेश से जुड़े ISIS हैंडलर्स की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश भी किया. एनआईए की जांच में भारत में आईएसआईएस की आतंकवादी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध लोगों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है.
किस मामले में हो रही है NIA की छापेमारी?
NIA के अधिकारियों की अभी भी लगातार छापेमारी चल रही है. ऐसे में यह भी उम्मीद है कि अगर अधिकारियों को कोई सुराग या सबूत मिलता है तो दुसरे जगहों पर भी छापेमारी की जा सकती है. और ऐसा होता है तो छापेमारी वाली लोकेशन की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. NIA की ओर से जिस मामले में कार्रवाई हो रही है वो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है. इस्लामिक स्टेट के कुछ आतंकी भी सक्रीय हैं. जिन आतंकियों के भारत में होने की संभावना है.
फ़िलहाल जांच अधिकारी इस बात का पता लगाना छह रहे हैं कि कहीं ISIS मॉड्यूल के जरिए युवाओं की आतंकी संगठन में भर्ती की कोशिश तो नहीं की जा रही है. आतंकी युवाओं को भर्ती कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते हैं.
पूरे देश में फैले हुए हैं सेल्फ-स्टाइल्ड मॉड्यूल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस के स्वयंभू मॉड्यूल पूरे देश में फैले हुए हैं. ज्यादातर महाराष्ट्र में ऐसे आईएस मॉड्यूल के छिपे होने की जानकारी मिली है. इससे पहले भी महाराष्ट्र में ऐसे मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो चुका है. फिलहाल एनआईए यह भी जानकारी जुटा रही है कि क्या इन मॉड्यूल्स में युवाओं को बहकाने और कट्टरपंथी बनाने के लिए कोई काम किया गया है. कट्टरपंथी सामग्री इंटरनेट से डाउनलोड करके उन तक नहीं पहुंची है.