जबलपुर में मतगणना और विजय जुलूस में कोई ढील नहीं

जबलपुर

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद पुलिस-प्रशासन अब मतगणना और विजय जुलूस में कोई ढील नहीं देना चाह रहा है। समर्थकों द्वारा बेवजह उत्पात एवं शस्त्रों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्र में बवाल अथवा अनैतिक शरारत करने वालों की रात हवालात में कटेगी। ग्रामीण इलाकों में कोटवारों के साथ-साथ गोपनीय सूचना संकलन करने वालों को चौबीसों घंटे मोबाइल आॅन रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तीन और चार दिसम्बर के लिए प्लानिंग तैयार करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस अफसरों की फील्डिंग जमा दी है, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो सके।

पर्याप्त बल के साथ निवास तक जाएंगे

मतगणना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के आसपास सिविल डेस सहित एसएएफ, थाना पुलिस बल मौजूद रहेगा। किस खेमें में क्या जीत-हार के बाद क्या रणनीति बन रही है, इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक के प्लान के मुताबिक मतगणना पूरी होने पर जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी के साथ डीएसपी-निरीक्षक स्तर के अधिकारी पर्याप्त बल के साथ उनके निवास तक जाएंगे। इसी तरह मतगणना में दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशियों/समर्थक को मतगणना स्थल से उनके कार्यालय/निवास तक निरीक्षक स्तर के अधिकारी नजर बनाकर रखेंगे, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो सके।

फिर एक्टिव होगी पुलिस

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदान की शाम हुई फायरिंग व झगड़े को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक अस्थाई पुलिस चौकियां/प्वाइंट बनाए जाएंगे। कल शाम से उन सभी चौकियों में पुन: पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। समय-समय पर चौकियों का निरीक्षण संभागीय अधिकारी करेंगे। पूर्व क्षेत्र के अलावा बरगी व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विशेष बल की तैनाती की जा रही है।

रैली-अतिशबाजी की अनुमति नहीं

आदर्श आचार संहिता में वाहन रैली और सड़क पर अतिशबाजी पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन की बगैर अनुमति के वाहन रैली निकालने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। विवाद या टकराव की सूचना मिलने पर पांच से 10 मिनट में निरीक्षक, सीएसपी और एएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर होंगे।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा

मतगणना स्थल की संपूर्ण सुरक्षा एवं चुनाव जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कोई टकराव न हो इसके लिए पुलिस फोर्स सभी विधानसभा क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button