अब मलाइका भी दूसरी शादी के लिए तैयार
![](https://firstkhabar.com/wp-content/uploads/2023/12/29A_105-780x470.jpg)
मुंबई
एक्टर अरबाज खान ने कुछ दिन पहले ही शादी कर सबको चौंका दिया। मलायका अरोड़ा के साथ तलाक के बाद अरबाज की जिंदगी में जॉर्जिया आईं। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट के बीच उनके ब्रेकअप की भी चर्चा हुई। अब अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरी जिंदगी शुरू की है। अब अरबाज के बाद क्या मलायका अरोड़ा भी दूसरी शादी करेंगी, इसका जवाब उन्होंने खुद एक रियलिटी शो में दिया है।
डांस शो 'झलक दिखला जा' में मलाइका अरोड़ा जज की भूमिका निभाती हैं। इन में फराह खान, मलायका से पूछती है, 'क्या मलायका 2024 में सिंगल पेरेंट से डबल पेरेंट में होने वाली है।' इस पर मलायका कहती हैं, कि अगर कोई पूछेगा तो मैं जरूर शादी करूंगी।' तो फराह कहती हैं, 'कोई नहीं है, बहुत हैं।' इस पर मलायका कहती हैं, 'तो अगर कोई मुझसे शादी के लिए पूछेगा तो मैं हां कह दूंगी।' फराह कहती हैं, 'तो अगर कोई पूछेगा तो क्या आप उससे शादी करेंगी।'
इस पर सभी हंसते हैं। अरशद वारसी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ये गलत है। फिलहाल ''झलक दिखला जा'' का ये प्रोमो वायरल हो रहा है। मलायका और अर्जुन कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि क्या दोनों कम से कम 2024 में शादी करेंगे।
100 फीसदी शादी के लिए तैयार हैं मलाइका
इस पर मलाइका ब्लश करते हुए कहती हैं, ''अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी.'' ये सुनकर फराह खान हैरानी से कहती हैं. “कोई है नहीं, बहुत है.” मलाइका ने कहा, "जब मैं कहती हूं कोई है, मतलब कोई पूछे शादी के लिए, मैं कर लूंगी." फराह ने उनसे फिर पूछा, "कोई भी पूछेगा तो कर लोगे?" इस पर मलायका ने हां कहा.“ मलाइका ने अपनी इन बातों से हिंट दे ही दिया है कि वे भी शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा
इन सबके बीच बता दें कि अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा की लाइफ में अर्जुन कपूर की एंट्री हुई थी. दोनों काई समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर वे एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अर्जुन जब करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण 8 में पहुंचे थे तो उन्होंने शादी के सवाल पर कहा था कि हम दोनों (मलाइका-अर्जुन) जब साथ होंगे तब वे इसका जवाब देना सही समझते हैं.
किसी से भी शादी को तैयार मलाइका
इसके बाद मलाइका अरोड़ा फिर कहती हैं, ‘इसका मतलब क्या है?’ इस पर शो की होस्ट गौहर खान उन्हें बताती हैं, ‘इसका मतलब है कि क्या आपकी शादी होने वाली है?’ अब इस सवाल पर मलाइका फिर से रिएक्शन देती हैं, ‘अगर कोई है तो 100 प्रतिशत शादी करूंगी।’ फिर फराह कहती हैं, ‘कोई है मतलब बहुत हैं।’ इस पर एक्ट्रेस ने उनका डाउट दूर करते हुए कहा, ‘अगर कोई मुझसे शादी करने के लिए पूछेगा तो मैं जरूर शादी करूंगी।’ इसके बाद फराह उन्हें फिर से टोकती हैं, ‘मतलब कोई भी पूछेगा तो कर लोगी शादी?’ फराह और मलाइका अरोड़ा की बातों को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।
कुशा कपिला या मलाइका, किसे डेट कर रहे अर्जुन कपूर?
बहरहाल, इसके अलावा अगर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते के बारे में बात की जाए तो दोनों एक-दूसरे को 2019 से डेट कर रहे हैं। लेकिन, हाल के दिनों में इनके ब्रेकअप की खबरें मीडिया में खूब रही थीं और इस दौरान अर्जुन का नाम एक्ट्रेस कुशा कपिला संग जुड़ा था। हालांकि, कुशा ने सभी अफवाहों का खंडन किया था और अर्जुन-मलाइका के रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी। अब मलाइका के ‘किसी से भी शादी करने’ वाले बयान ने एक बार फिर से खलबली मचा दी है।