आज सुबह से 22 की रात तक बंद रहेगा परसदा गेट
रायपुर
रायपुर रेल मंडल के परसदा फाटक सरोना – कुम्हारी स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक 429 (परसदा) के मध्य अप लाइन किमी. 840/1- 3) परसदा गेट पर रेलवे के आवश्यक एवं विशेष मरम्मत का कार्य 21 जुलाई को शाम 20:00 बजे से 22 जुलाई को शाम 20 बजे तक सड़क वाहनो के समपार फाटक पर आवागमन बंद रहेगा।