नांदेड़ पर पटियाला की आसान जीत
रायपुर
चौदहवीं सिक्ख प्रीमियर लगेज 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को रियाज मेमोरियल क्रिकेट मैदान में खेले गए पहले मैच में खालसा वारियर्स नांदेड़ पर सिंघ ए पंजाब पटियाला की टीम ने काफी आसान जीत दर्ज की। उन्होने 7 विकेट से मैच जीता। वहीं दूसरे मैच में केसरी क्रिकेट क्लब बिजनौर को शहीद जसजीत इलेवन कश्मीर ने भी 7 विकेट से ही पराजित किया।
रविवार को खेले गए दोनों मैच का संयोग रहा कि विजेता टीम 7-7 विकेट से जीते। पहले मैच में खालसा वारियर्स नांदेड़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 82 बनाकर आल आउट हो गई। इसमें केवल समरजीत सिंघ ही 13 रनों का योगदान दे सके। जवाबी पारी खेलने उतरी सिंघ ए पंजाब पटियाला के खिलाडिय़ों ने काफी संयमित ढग से खेलते हुए जीत के लिए आवश्यक 82 रन मात्र 9.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर बना लिया। इंद्रदीप सिंघ ने 5 चौकों की मदद से 26 गेंद में 28 रन और इंदरप्रीत ने 12 गेंद में 27 रन की शानदार पारी खेली। पटियाला की ओर से भवनदीप ने 4 ओवर में 17 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए वहीं 3 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अमरप्रीत सिंघ को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में केसरी क्रिकेट क्लब बिजनौर की टीम 18.4 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें गुरप्रीत सिंघ ने 16 गेंद में 35 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगाये। हरविंदर व जाई ने 2-2 विकेट व मैन आफ द मैच रहे राजबीर सिंघ ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जीत के लिए जरूरी रन शहीद जसजीत इलेवन कश्मीर ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। अमनदीप सिंघ ने 35 रन(32 गेंद) व राजबीर सिंघ ने 26 रन (18 गेंद) में बनाए जिसमें 1 छक्का व 5 चौका शामिल था।