फागण के रंग – श्याम के संग भजन संध्या 3 मार्च को
राजनांदगांव
खाटू वाले श्याम प्रभु का भव्य फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए श्याम भरोसे परिवार के द्वारा श्री हनुमान श्याम मंदिर रायपुर नाका में प्राण प्रतिष्ठित श्री श्याम प्रभु का रंग रंगीला फागुन महोत्सव फागुन शुक्ल एकादशी 3 मार्च शुक्रवार को मनाया जावेगा।
श्री राम दरबार समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह कोठारी एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय भोजानी तथा राजेश शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव श्री हनुमान श्याम मंदिर में परंपरानुसार भक्ति , श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाए जाने व्यापक तैयारिया की जा रही है, अनेक श्याम भक्त इस आयोजन को भव्य एवम यादगार बनाए जाने दिनरात जुटे हुए हैं। फागण के रंग- श्याम के संग भजन संध्या में ग्वालियर की सुप्रसिद्ध श्याम दीवानी वैष्णवी शर्मा रात्रि 8:15 बजे से अपने सुमधुर भजनों की गूंज से संस्कारधानी में फागुनी भजनों की धर्म रूपी अमृत गंगा प्रवाहित करेगी। इसमें नगर एवं अंचल के श्याम भक्त स्नान कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। फागुन महोत्सव श्री श्याम प्रभु के द्वारा, श्री श्याम प्रभु लिए एवम श्याम भरोसे आयोजित होगा। महोत्सव के दौरान श्री श्याम प्रभु का विशेष श्रृंगार किया जायेगाड्ड, फागुनी भजनो के मध्य फूलो, इत्र, केशर-गुलाबजल की होली खेलकर भक्त एवम भगवान फागुनी रंग में रंगकर रंगोत्सव का वास्तविक आनंद प्राप्त करेंगे। श्री राम दरबार समिति ने संस्कारधानी नगरी एवम अंचल के श्याम भक्तो से महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।