Poco M6 Pro हुआ लांच, जाने फीचर्स

 Poco की तरफ से हाल में एक नया स्मार्टफोन Poco M6 Pro 5G लॉन्च किया गया था। अब फोन के 6GB रैम और 256 जीबी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 29 नवंबर 2023 की दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है, लेकिन फोन को फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये से खरीदा जा सकेगा।

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। फोन की खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ एचडीएफसी और आईसीआईसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। बता दें कि पोको की तरफ से पहले ही Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएंट 8 जीबी रैम 64 जीबी और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया जा चुका है।

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन 6.79 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। अगर बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में शानदार 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button