आइपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइट सट्टा खेल रहे बिहार, ओडिशा और रीवा के दस लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल
कोलार पुलिस ने आइपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइट सट्टा खेल रहे बिहार, ओडिशा और रीवा के दस लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपित रेडीबुक क्लब नाम की वेबसाइट से सट्टा बुक कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों से रिकार्ड जब्त कर लिया है। उसके अनुसार, रोजाना 20 से 25 लाख रुपये की लेनदेन की बात सामने आ रही है। इस कार्रवाई के दौरान रायपुर (छत्तीसगढ़) के दो आरोपित फरार हो गए। इन दोनों को गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। उनकी लाइन मुंबई और दुबई से ली जा रही थी। ये लोग राजस्थान, उप्र, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक से सट्टे की बुकिंग ले रहे थे। चूनाभट्टी संभाग की एसीपी अंजली रघुवंशी के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि विरासा हाइट्स के फ्लैट नंबर 303 में आनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा है। इस सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा, जहां दस लोग मौके पर मिले। वे आनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सट्टे की बुकिंग ले रहे थे और खुद भी दांव लगा रहे थे।

किराये पर खाते लेकर कराया जा रहा था लेनदेन
कोलार पुलिस का कहना है कि जब पासबुक को देखा गया तो आनलाइन इन्हीं खातों में हार और जीत की रकम आ रही थी। ये सभी बैंक खाते किराये पर लिए गए थे, जिनको कमीशन देने का भरोसा दिया गया था। करीब एक माह से सट्टे का काम चल रहा था। पुलिस का मानना है कि आइपीएल क्रिकेट मैच की शुरुआत से ही गिरोह सक्रिय हो गया था। आरोपितों के पास से करीब चार लैपटाप, 27 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 19 पासबुक, 26 चेकबुक, 48 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस को मौके से लेनदेन के पांच रजिस्टार भी मिले हैं। आरोपितों के खातों में पांच लाख से ज्यादा के लेनदेन का पता चला। हालांकि अभी जांच चल रही है।

आरोपितों में ये लोग शामिल
नई गढ़ी रीवा निवासी 22 वर्षीय दिलीप साकेत, ग्राम पाहिलपुर जिला महुगंज निवासी 20 वर्षीय कुलदीप साकेत, ग्राम भदावर जिला रीवा निवासी 24 वर्षीय प्रदीप साकेत, ग्राम लोरी जहसील मनगंवा जिला रीवा निवासी 22 वर्षीय सुदीप साकेत, ग्राम पाहिलपुर रीवा निवासी 22 वर्षीय पंकज साकेत, ग्राम बनीर थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी बिहार निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार, ग्राम पदमपुर जिला बरगढ़ ओडिशा निवासी 19 वर्षीय राकेश नाग, ग्राम पाहिलपुर रीवा निवासी 28 वर्षीय अरुण कुमार, ग्राम पाहिलपुर रीवा निवासी 35 वर्षीय बद्रीप्रसाद और 32 वर्षीय सूरज साकेत शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button