दिल्ली में प्रदूषण, कई इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

नईदिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी से ड्रोन के जरिए वीडियो लिया गया। जहां से धुंध की चादर में दिल्ली ढकी नजर आई। आकंड़ों के मुताबिक, आनंद विहार में 340, अशोक विहार में 315, आईटीओ दिल्ली पर 307 और जहांगीरपुरी में 332 एक्यूआई दर्ज हुआ है।

एनसीआर की भी हवा खराब

वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में भी प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में है. इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 307 दर्ज किया गया था।  
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ रही है. मौसम विभाग ने मध्य रात्रि तक आसमान में बादल छाए रहने और मध्य रात्रि तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि नौ दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button