प्रीमियम यूजर्स के लिए प्रीमियम डिवाइस सोनी डब्ल्यूएफ 1000 एक्सएम5 ईयरबड्स

 

नई दिल्ली

सोनी डब्ल्यूएफ 1000एक्सएम5 ईयरबड्स ने अपग्रेडेड साउंड ड्राइवर्स और एडवांस नॉइस कैंसिलेशन के साथ लॉन्च किया है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और लाइटवेट है। इसके केस को स्लिम बनाया गया है। व्हाइट कलर के साथ यह जल्दी गंदा हो जाता है, इसलिए ब्लैक कलर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसकी बॉडी पेबल शेप में और टेक्चर मैट फिनिश में आती है। कुछ ही दिन पहले सोनी डब्ल्यूएफ 1000एक्सएम5 ईयरबड्स को लॉन्च किया गया था। इसमें पहले के मुकाबले अपग्रेडेड साउंड ड्राइवर्स हैं और एडवांस नॉइस कैंसिलेशन है। इसके साथ ही इसके लुक पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। हम इसे पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं और कंपनी के इस लेटेस्ट ईयरबड्स के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा मैं डिटेलिंग में आपको यहां बता रही हूं।

सोनी डब्ल्यूएफ 1000एक्सएम5 का फुल रिव्यू शुरू करते हैं। इसके पीछे की तरफ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक बटन दिया गया है। सामने की तरफ एक छोटी-सी लाइट है। यह पेबल शेप में आता है और इसकी बॉडी का टेक्चर मैट फिनिश में आता है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है। यह काफी लाइटवेट है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केस के डिजाइन को स्लिम किया गया है। यह आईपीएक्स4 रेटिंग के साथ आता है जो थोड़े बहुत पानी से इसे बचा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button