पलायन करने वाले प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करें : कलेक्टर मिश्रा
धार
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रवासियों मजदूरों द्वारा पलायन में उनके बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होती है । इसे रोकने के लिए अन्य क्षेत्रों में पलायन करने वाले प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करें। बच्चों के पलायन को रोकने के लिए अभिभावकों को परामर्श देकर बच्चों को अपने साथ न ले जाने एवं उन्हें विभिन्न छात्रावास में पंजीकृत करवा कर उनकी शिक्षा निरंतर किये जाने हेतु समझाईश दी जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ किशोरी सशक्तिकरण एवं वन स्टाप सेन्टर की जिला टास्क फोर्स बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति को रोके जाने एवं प्रभावित बालकों की शिक्षा सुचारू करें । बालिकाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने एवं विकट परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने योग्य बनाए जाने के लिए “बालिका सशक्तिकरण कोर्स एवं 15 से 30 दिवस का आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं को दिलवाए। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं विषय पर जिले में होने वाले जागरूकता प्रशिक्षणों में बालिकाओं के अतिरिक्त बालिकाओं के अभिभावको को भी सम्मिलित करें। आगामी जनवरी माह में प्रोजेक्ट उजाला प्रारंभ किया जाए। “सुकन्या समृद्धि योजना में जिले की अधिक से अधिक बालिकाओं के पंजीयन करवाकर समाज की सभी वर्गो की बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित करें।