चावल निर्माता कंपनी श्रेयस सॉर्टेक्स ने किया चावल कारोबारियों को सम्मानित

बासमती के बाद श्रेयस चावल बिक्री में भी ईश्वरदास संगतानी को मिला पहला खिताब

भोपाल
बासमती चावल की बिक्री में पहला खिताब हासिल कर सम्मानित हो चुके शहर के थोक बाजार हनुमानगंज स्थित फर्म दयालदास अर्जुनदास एंड संस के संचालक ईश्वरदास संगतानी और सुपुत्र सचिन संगतानी ने अब श्रेयस सॉर्टेक्स चावल की सर्वाधिक बिक्री करने पर उत्तरप्रदेश, के बलिया जिला में स्थित चावल निर्माता कंपनी श्रेयस सॉर्टेक्स इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड से उत्कृष्टता के क्षेत्र में पहला पुरस्कार हासिल किया है। यह सम्मान श्रेयस सॉर्टेक्स इंडस्ट्रीज कंपनी के बिजनेस हेड प्रशांत सिंह, जनरल मैनेजर एचआर जे.के.पांडेय ने शहर में आयोजित एक एनुअल मीट दौरान दिया। इस मौके पर कंपनी के दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस से सेल्स हेड राजीव प्रसाद , सीए निखिल सिंह और अकाउंटेंट विकास तिवारी सहित शहर के चावल कारोबारी मौजूद रहे।

चावल बाजार में कंपनी को तीव्र वृद्धि का गौरव प्राप्त : प्रशांत सिंह
श्रेयस सॉर्टेक्स इंडस्ट्रीज प्रा.लिमिटेड के बिजनेस हेड प्रशांत सिंह ने कहा कि कंपनी को चावल बाजार में तीव्र वृद्धि का गौरव प्राप्त है। यह गौरव कंपनी के प्रबंध निदेशक, विनय कुमार सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत हासिल हुआ है। कंपनी ने हाई-टेक मशीनरी स्थापित की,जो जापानी तकनीक से युक्त है। इसके अलावा सॉर्टेक्स, हस्कर्स, ग्रेडर्स, आधुनिक लैब और उपकरण भी कंपनी के पास है। प्रशांत सिंह ने बताया कि श्रेयस सॉर्टेक्स के पास सबसे सुरक्षित शिपिंग लाइनों द्वारा दुनिया भर में प्रीमियम गुणवत्ता वाले चावल उपलब्ध कराने का दशकों का अनुभव है। हमारा व्यापक वैश्विक नेटवर्क सभी प्रमुख देशों को कवर करता है। कंपनी के पास विशेषज्ञों की टीम है जो नवीनतम मानकों और वैश्विक प्रौद्योगिकियों पर लगातार अपडेट रहती है। चावल विक्रय के क्षेत्र में कंपनी का सालाना टर्न ओवर 1200 करोड़ रुपए है।

कंपनी की उत्पादन क्षमता 54 मीट्रिक टन प्रति घंटा
जनरल मैनेजर एचआर जे.के.पांडेय ने बताया कि श्रेयस सॉर्टेक्स इंडस्ट्रीज प्रा.लिमिटेड जो बलिया जिले में संचालित है 20 एकड़ के क्षेत्रफल में स्थापित है। कंपनी की उत्पादन क्षमता 54 मीट्रिक टन प्रति घंटा की है। मध्यप्रदेश में कंपनी ने अपने व्यापार का विस्तार सालभर पहले किया। वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में कंपनी के 80 और देशभर में 500 से अधिक डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर्स मौजूद है।

कंपनी ने यूपी सरकार के साथ किया 1200 करोड़ का एमओयू
श्री पांडेय ने बताया कि कंपनी ने उत्तरप्रदेश में आयोजित औद्योगिक इंवेस्टर समिट में एक और इकाई स्थापित करने सरकार के साथ 1200 करोड़ रुपए की एमओयू साइन की है। इस इकाई की स्थापना गोरखपुर की जा रही है। जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा चुका है। कंपनी के इस विकसित हो रहे प्लांट में एथनॉल सहित अन्य उत्पाद तैयार होंगे। पांडेय ने बताया कि बलिया जिला में संचालित कंपनी में 750 से कर्मचारी सेवारत है और गोरखपुर में स्थापित होने वाली कंपनी की इस इकाई में 3 हजार लोगों को और रोजगार प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button