भोपाल में जी-20 के साइंस-20 का सम्मेलन

"कनेक्टिंग साइंस टू सोसायटी एंड कल्चर" 16 जून से होगा शुरू

भोपाल
G-20 अंतर्गत साइंस-20 का 2 दिवसीय सम्मेलन 16 एव 17 जून को भोपाल के ताज होटल में होगा। सम्मेलन की थीम "कनेक्टिंग साइंस टू सोसायटी एंड कल्चर" है। सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) के अध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष शर्मा करेंगे। सम्मेलन में G-20 देशों, आमंत्रित राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन की शुरूआत सुबह 9 बजे इंडिया, इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधियों के रिमार्क्स और "कनेक्टिंग टू सोसायटी एंड कल्चर" विषय पर आर. चिदम्बरम बातचीत से करेंगे। पहले दिन विभिन्न विषयों पर 2 सत्र में चर्चा होगी। दूसरे दिन 17 जून की शुरूआत वन विहार में नेचर वॉक से शुरू होगी। जी-20 के प्रतिनिधि सुबह ट्रायबल म्यूजियम भोपाल और शाम को साँची का भ्रमण करेंगे।

सम्मेलन में विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ने के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे वैज्ञानिक साक्षरता, नवाचार और ज्ञात सूचनाओं पर निर्णय लेने में आसानी हो। विज्ञान के चमत्कारों को अंगीकार करते हुए विज्ञान और जनता के बीच की खाई को पाटकर संस्कृति पर इसके प्रभावों के मद्देनजर, अधिक समावेशी और जागरूक समाज के निर्माण के संबंध में चर्चा होगी। वर्तमान में, विज्ञान, समाज और संस्कृति के बीच संबंध महत्वपूर्ण परिवर्तनों के दौर से गुजर रहा है। सम्मेलन में इस पर भी चर्चा होगी कि किस प्रकार से विज्ञान के हानिकारक तत्व, प्रौद्योगिकी और अंतः विषय सहयोग, विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ने और इसके विपरीत दोनों प्रमुख अवसर और चुनौतियाँ प्रस्तुत करते हैं।

सम्मेलन में दो मुख्य सत्र होंगे। विषयगत प्रेजेन्टेशन विकस्ट्रोम देंगे। इनमें शिक्षा और कौशल, कानून और शासन, विरासत और संस्कृति के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज, भविष्य के समाज एवं समाज और संस्कृति के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा प्रमुख रूप से केंद्रित होगी। इन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर विषय विशेषज्ञ उदय देसाई, आलोक श्रीवास्वत, भरत लाल, सचिन चतुर्वेदी, सुशारदा श्रीनिवासन, सुशांति पप्पू, समीर चौहान अपने विचार रखेंगे।

साइंस-20, G-20 का एक साइंस एंगेजमेंट वर्टिकल है, जिसे वर्ष 2017 में जर्मनी की अध्यक्षता के दौरान स्थापित किया गया था। इसमें सभी G-20 देशों की वैज्ञानिक अकादमियाँ शामिल हैं। भारत की अध्यक्षता में हो रहे G-20 में इंडोनेशिया और ब्राजील, भारत के साथ ट्रोइका सदस्य हैं। साइंस-20 इंगेजमेंट ग्रुप का मुख्य उद्देश्य नीति निर्माताओं को आम सहमति पर आधारित विज्ञान-संचालित अनुशंशाएँ देना है।

साइंस-20 परामर्श 30 एवं 31 जनवरी 2023 को पुडुचेरी में आयोजित की गई प्रारंभिक बैठक के साथ शुरू हुआ है। इसके बाद अगरतला, त्रिपुरा में एवं 3-4 अप्रैल 2023 को 'क्लीन एनर्जी फॉर ग्रीनर फ्यूचर' पर और लक्ष्य दीप में एक और 2 मई 2023 को 'यूनिवर्सल हॉलिस्टिक हेल्थ' विषयगत सम्मेलन आयोजित किया गया। साइंस-20 की इन सम्मेलनों का समापन कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में एक शिखर बैठक के साथ होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button