प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन, 21 विधायकों ने ली शपथ

भोपाल
मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को 21 विधायकों ने शपथ ग्रहण की। सोमवार को 207 विधायकों ने शपथ ग्रहण की थी। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके हैं। छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ विदेश में होने के चलते इस सत्र में शामिल नहीं हो रहे हैं।

प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सबसे पहले शेष विधायकों को शपथ दिलवाई। भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने संस्कृत तो कांग्रेस एमएलए आतिफ अकील ने उर्दू में शपथ ली। इसके बाद सदन में निधन का उल्लेख किया गया और कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब सदन में तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जायेगा।

बता दें कि इसके पहले 207 विधायकों ने सोमवार को शपथ ग्रहण की थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित 10 विधायकों को छोड़कर सभी 220 विधायकों ने शपथ ले ली है। इधर, दिल्ली प्रवास पर होने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधान सभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। उन्होंने दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की है।  

इनको दी गई श्रद्धांजलि
विधानसभा में आज पूर्व मंत्री सरताज सिंह, रामदयाल अहिरवार, भगवत सिंह पटेल, कल्याण जैन, लीलाराम भोजवानी, ताराचंद पटेल और रामदयाल भारद्वाज को श्रद्धांजलि दी गई है। ये सभी विधानसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। इनके साथ ही पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एम एस गिल को भी सदन में याद कर नमन किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button