हज-2023 के चयनित हज यात्री, यात्रा की दूसरी किश्त 24 अप्रैल तक जमा करे : मो. असलम
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 11 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2023 हेतु चयनित आवेदक यात्रा की दूसरी किश्त राशि रु. 1,70,000 प्रति हाजी, 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक आनलाइन, एसबीआई, यूबीआई में पूर्व प्रक्रिया अनुसार ही जमा करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।