मौद्रिक नीति के बाद ऑल टाइम हाई से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 2100 के नीचे

नई दिल्ली
मौद्रिक नीति के ऐलान के पहले सेंसेक्स 69888.33 के नए ऑल टाइम पर पहुंचने के बाद अब फिसल कर दोपहर दो बजे के करीब महज 67 अंक ऊपर 69589 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी पहली बार 21000 के पार 21,006.10 के स्तर से अब 20885 के स्तर है। निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। सुबह अडानी एंटरप्राइजेज  और अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर में थे, लेकिन अब निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में हैं। अब अडानी एंटरप्राजेज 4 पर्सेंट नीचे है। जबकि, अडानी पोर्ट्स3.91 नीचे ट्रेड कर रहा है। अडानी ग्रुप के अन्य स्टॉक्स भी लाल थे।

आरबीआई के नीतिगत दरों के ऐलान से पहले सेंसेक्स ने एक और इतिहास रच दिया है। सेंसक्स आज नए शिखर 69888.33 पर पहुंच गया है और निफटी 21000 के पार  है। बता दें चार दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 68918  का नया ऑल टाइम हाई बनाया था। यह रिकॉर्ड 5 दिसंबर यानी अगले ही दिन टूट गया। सेंसेक्स 69381 के नए ऑल टाइम पर पहुंच गया। 6 दिसंबर को एक बार फिर इसने 69,744.62 का ऑल टाइम हाई बनाया।

आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान से पहले शेयर बाजार एक बार फिर पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 69666 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 32 अंक ऊपर 20934  के स्तर पर। बता दें गुरुवार को लगातार 7 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद बाजार की रफ्तार थम गई थी। शुरुआती करोबार में सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़त के साथ 69642 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी में भी 43 अंकों की तेजी थी। निफ्टी टॉप गेनर में एलटीआई माइंडट्री, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, यूपीएल और विप्रो थे तो टॉप लूजर में दिविस लैब, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक।
 
अडानी के शेयरों का मिला-जुला प्रदर्शन:शुरुआती कारोबार में अडानी पावर करीब 0.42 फीसद कमजोरी के साथ 560.05 रुपये पर था। अडानी एंटरप्राइजेज में 0.11 फीसद ऊपर 2890.45  पर था। अडानी विल्मर 1.26 फीसद नीचे 390.60 रुपये पर था। जबकि, अडानी टोटल गैस आज भी 6 फीसद ऊपर 1228 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी 2.03 फीसद नीचे 1591.10 रुपये पर था। शुरुआती कारोबार में अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 1.56 फीसद की गिरावट थी और यह 1180 रुपये पर था। दूसरी ओर आज एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी लाल निशान पर थे।

बता दें गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त और घरेलू मार्केट गिरावट केसाथ बंद हुए थे। एसएंडपी 500 गुरुवार को 0.8% चढ़कर 4,585.59 पर पहुंच गया। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2% बढ़कर 36,117.38 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 193.28 या 1.4% उछलकर 14,339.99 पर पहुंच गया। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,521.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 69,320.53 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। निफ्टी भी 36.55 अंक की गिरावट के साथ 20,901.15 अंक पर बंद हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button